Sunday, June 4, 2017

life is for happens

Life is beautiful Life is like to do stupid things.
Every monuments in your life just do some stupid and crazy things.
And enjoy your life like this time is yours life beautyful monuments.
Just do it every things that you want to do.
And done your every dreams that you think to do because time is running very fast.
And we don't when we hang up whith our life. And really we don't know wen life is end. Today, tomorrow, this month, or when. So just do it time is going out.
  - Hemant Rathiya

 Must whatch this video. This video is answered our life truths. And it is very important in our life.

Sunday, June 19, 2016

अपना बेहतरीन स्मार्टफोन कैसे खरीदें ! अच्छा स्मार्टफोन कैसे चुने..


युं तो आज बाजार में बहूत सारे स्मार्टफोन उपलब्ध है ! और बहूत सारे स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनीयाँ भी,  जो अपने स्मार्टफोन को बेहतरीन बनाने में लगी है ! स्मार्टफोन बनाने की इस प्रतिस्पर्धा में कम्पनीयाँ अपने स्मार्टफोन में अच्छे और नये नये फिचर डाल रही है !साथ ही वो अपने फोन को बेहतर क्वालिटी का बना रही है !और बाजार में उन स्मार्टफोन को सस्ते दामो मे अपने ग्रहको को उपलब्ध करा रही है ! और वो सभी स्मार्टफोन जो आज बाजार मे उपलब्ध है, सभी की अलग अलग फिचर और क्वालिटी है ! जो अपने आप में बेहतरीन है ! और अपने अच्छे फिचर और बेहतरीन क्वालिटी के कारण लोग स्मार्टफोन को इतना पसंद कर रहें है ! और अगर आप भी एक अच्छा स्मार्टफोन खरिदना चाहतें हैं ! और आप नये हैं या आपको इस बात की ज्यादा जानकारी नही है, कि आपको कैसा स्मार्टफोन खरिदना चाहिए! तो मैं आपको बताने जा रहा हूँ, की स्मार्टफोन खरिदने से पहले किन बातों पर गौर करना चाहिए ! और आपका फोन कैसी फिचर और क्वालिटी का होना चाहिए !

1. आपरेटिंग सिस्टम (OS)
किसी स्मार्टफोन के लिए उसका आपरेटिंग सिस्टम उसका पहला महत्वपूर्ण अंग होता है ! आपरेटिंग सिस्टम से ही पता चलता है, कि उसके क्या फिचर होगें, उसका युजर इंटरफेस कैसा होगा ! और वो हमारे स्मार्टफोन पर कैसा रन करेगा ! किसी स्मार्टफोन का आपरेटिंग सिस्टम ही उस फोन को स्मार्टफोन बनाता है ! आज बाजार में बहूत सारे आपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन हैं ! जिसमे आज तिन 3 ओ. एस. वाले स्मार्टफोन है, जो ज्यादा पसंद किए जाते हैं !

(क) एन्ड्रोइड ओ. एस. (Android OS)
यह आज लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला आपरेटिंग सिस्टम है ! यह आपको अच्छे फिचर और एक अच्छा युजर इंटरफेस प्रदाम करता है ! साथ ही यह गुगल प्ले स्टोर पर ढेर सारें एप्लिकेसन (app) तक आपको पहुच प्रदान करता है ! जहाँ से आप अपने जरूरत के मुताबीक कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं !

(ख) आई ओ एस (ios)
आई ओ एस आपको आईफोन के साथ ही उपलब्ध होगी ! यह आपरेटिंग सिस्टम बाकी सारे आपरेटिंग सिस्टम से बेहतर फिचर प्रदान करता है ! और आई टोन एप स्टोर के साथ अपने जरूरत के सारे एप डाउनलोड कर सकते हैं ! लेकिन इसकी ज्यादा किमत के कारण आम आदमी नही खरिद सकता ! बाजार मे इसकी किमत 42 हजार रू से शुरू होती है !

(ग) विंडोस ओ एस (windows os)
विंडोस ओ एस ज्यादातर नोकिया फोन के साथ मिलता है ! यह आपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसाफ्ट कमपनी का है ! यह आपको गुड लुकिंग इंटरफेस और बेहतर हार्डवेयर देता है ! वैसे यह जेयादा नही खरिदा जाता पर आपको अच्छा हार्डवेयर वाला फोन चाहिए तो यह नोकिया के साथ आपको एक अच्छा हार्डवेयर क्वालिटी देता है !

2. प्रोसेसर
किसी भी स्मार्टफोन की स्पीड क्या होगी ये तय करती हैं, उसता प्रोसेसर आम तौर पर स्मार्टफोन में ड्युल कोर, क्वाड केर, ओक्टा कोर, प्रोसेसर लगाया जाता है ! फोन की स्पीड इस पर निर्भर करती है कि आपके स्मार्टफोन का प्रोसेसर कितने GHz गीगाहट्ज का है ! जितना ज्यादा गीगाहट्ज उतनी ज्यादा स्पीड ! आप बेहतर स्पीड के लिए कम से कम 1.2 GHz का स्मार्टफोन खरिदें !

3. डिसप्ले (display)
आपका फोन अच्छे रेज्यूलेसन का होना चाहीए ! डिसप्ले की रेज्यूलेसन आपके फोन की पिक्चर क्वालिटी क्या होगी, विडीयो की क्वालिटी क्या होगी यह बताता है ! आपके फोन में 720 px पिक्सल का एच डी डिसप्ले होना चाहिए ! ताकी आपका फोन बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दिखाए ! और आप एच डी विडीयोस् का अनंद ले सकें ! साथ ही आपको  4 से 5 इंच डिसप्ले साइज वाला फोन खरिदना चाहिए ! जिससे आप बडे स्क्रिन पर विडीयोस् देख सकेंगे !

4. रैम और रॉम (RAM and ROM)
फोन खरिदते समय फोन का रैम जरूर दखें ! क्योकी जितनी ज्यादा आपके फोन की रैम होगी उतनी ज्यादा एप्लीकेसन आप एक साथ रन करा सकेगें ! आपकी फोन की रैम कम से कम 1 GB से ज्यादा होनी चाहिए ! रॉम आपके फोन का स्टोरेज है ! जितनी ज्यादा स्टोरेज होगी आप अपने फोन मे उतने ही ज्यादा अॉडियो, विडियोस्, फोटोस् और फाइल रख सकेंगे ! आप कम से कम 4 GB वाला फोन खरिदें ! आप 8GB 16 GB और 32 GB वाला फोन खरिदे यह अच्छा होता है !

5. कैमरा (camra)
अगर आप फोटोग्रफी के शौकिन हैं, और आप एक अच्छा फोटो कैप्चर करना चाहते हैं ! तो आप एक अच्छा कैमरा क्वालिटी वाला फोन खरिदें जिसकी कैमरा क्वालिटी कं से कम 5MP मेगापिक्सल का हो ! साथ ही अगर आप सेल्फी के भी शौकिन हैं, तो आप अच्छे MP मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा वाला फोन लें !

6. बैटरी (battery)
आप जो स्मार्टफोन खरिद रहे हैं, उसकी कम से कम 10 घंटे की बैटरी लाइफ होनी चाहिए ! और वो 2000 MAh से ज्यादा हो ! वैसे तो आम तौर पर आज बाजार में मिलने वाले सभी स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ 10 घंटे से उपर है ! और वो 2000 MAh से अधिक की हैं ! और सभी स्मार्टफोन 10 से 12 घंटे की बैटरी लाइफ देती हैं !